हनुमान जी सही में जिंदा हैं, ये हैं 3 प्रमाण

blog_img

हनुमान जी सही में जिंदा हैं, ये हैं 3 प्रमाण

 

महावीर हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता है और वे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। हनुमान जी ने वानर जाति में जन्म लिया। उनकी माता का नाम अंजना (अंजनी) और उनके पिता वानरराज केशरी हैं। इसी कारण इन्हें आंजनाय और केसरीनंदन आदि नामों से पुकारा जाता है।

ये हैं 3 प्रमाण

इसका सबसे पहला प्रमाण तो ये ही है कि हममें से हर किसी ने भगवान राम और भगवान श्री कृष्ण के धरती से जाने की कहानियां सुनी हैं, लेकिन आज तक क्या किसी ने हनुमान के यहां से जाने की कोई कहानी सुनी है। न ही तो इससे जुड़ी किसी जानकारी का जिक्र किसी हिंदू ग्रंथ में किया गया है। इसके अलावा और भी हैं कुछ तथ्य हैं, जो ये साबित करते हैं कि आज भी भगवान हनुमान धरती पर अस्तित्व में हैं।

1 . चिरंजीवी हैं हनुमान

कहा जाता है कि हनुमान जी चिरंजीवी हैं। चिरंजीवी का हिंदी में मतलब होता है शाश्वत। इसका मतलब होता है, हमेशा अस्तित्व में रहने वाला। कुल मिलाकर हनुमान जी को हिंदू पुराणों के अनुसार इस धर्म के सभी भगवानों में से एकमात्र हमेशा धरती पर रहने वाला भगवान माना गया है। बताया जाता है कि वह इस धर्म के आठ महान शाश्वत किरदारों में से एक हैं।

2 . इनके जाने की कहानी नहीं है पुराणों में भी

बंदरों के भगवान, जिनके बारे में हम रामायण और महाभारत के समय से अपने इर्द-गिर्द होने को लेकर सुनते आए हैं। इनके अस्तित्व को हम त्रेता युग में भगवान राम के साथ होने से लेकर जानते हैं। इनके होने के प्रमाण द्वापर युग तक के मिले हैं, जो भगवान श्रीकृष्ण का समय था। अभी भी कलयुग में इनके होने के प्रमाण मिले हैं।  

3 . हनुमान मंदिरों के आसपास हमेशा मिलेंगे बंदर

ये बात भी महज इत्तेफाक नहीं हो सकती कि ज्यादातर हनुमान मंदिरों के बाहर बंदरों की भीड़ लगी होती है। न यकीन हो तो किसी भी बड़े या छोटे हनुमान मंदिर के पास जाकर देखिए। आपको वहां बंदरों का झुंड बेहद आसानी से उछलकूद करता नजर आ जाएगा। इसका नजारा आप खुद ही इनके मंदिर के पास जाकर देख सकते हैं।